प्रमुख उग्रवादी संगठनों के सुप्रीमो को पकड़ने या मार गिराने में सफल नहीं हो पा रही झारखंड पुलिस
बगैर मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना होगा
[caption id="attachment_220566" align="aligncenter" width="283"]alt="" width="283" height="300" /> बड़ी बाजार में लोगों को निर्देश देते अनुमंडल पदाधिकारी[/caption] यह अभियान सदर थाना के पास के बाद जैन मार्केट चौक, पोस्ट आफिस चौक, सिद्धेश्वर मंदिर होते हुए पुन: वापसी कर शहीद पार्क और बड़ी बाजार में चलाया गया. बड़ी बाजार में अतिक्रमण के अधिक मामले मिले. अनुमंडल पदाधिकारी शशिन्द्र कुमार बडाईक ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को मास्क पहनने का निर्देश दिया और कहा कि बगैर मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना भी होगा. इस अभियान में सदर पुलिस निरीक्षक, सदर थाना प्रभारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें: पश्चिमी">https://lagatar.in/west-singhbhum-villagers-stopped-trench-cutting-work-in-sonpi-of-saranda-forest-area-protested-armed-with-traditional-weapons/">पश्चिमी
सिंहभूम: सारंडा वन क्षेत्र के सोनापी में ग्रामीणों ने ट्रेंच कटिंग का काम रोका, परंपरागत हथियारों से लैस होकर किया विरोध